reet 2021

REET 2021 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser21.com पर शुरू हो गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की ओर से रीट 2021 का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन में रीट-1 लेवल, रीट लेवल-2 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व सिलेबस भी देखा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है।  इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser21.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है।

आवेदन शुल्क 
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) – 550 रुपये
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) – 750 रुपये

कैसे करें आवेदन 
–  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर REET2021 के लिंक पर क्लिक करें।
– प्रैक्टिस के लिए सैम्पल फॉर्म भर सकते हैं। ये आपकी सुविधा के लिए है।
– Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करें। इस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरें।
– दूसरे सेक्शन में परीक्षा लेवल का चयन करें और इसके बाद चालान जनरेट कर फीस का भुगतान करें।
– रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा कराने के बाद  Fill Application Form For REET-2021 के लिंक पर क्लिक करें। सारी डिटेल भरें और एग्जाम फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

एग्जाम पैटर्न

reet notification 2021

योग्यता व अन्य जरूरी बातें यहां विस्तृत नोटिफिकेशन में देखें 

जानें रीट से जुड़े बदलावों के बारे में 
– बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे। बीएड वाले शामिल नहीं। क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है। प्रदेश में इसकी कोई संस्था नहीं।
– पहले रीट के लिए स्नातक में 50% अंकों के साथ बीएड जरूरी था। अब बीएड के साथ स्नातक या पीजी में किसी भी एक में 50% अंक होने चाहिए।
– पहले भर्ती की मेरिट में लेवल-2 में रीट-आरटेट में अंकों का 70% व स्नातक के अंकों का 30% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी। अब शिक्षक भर्ती में लेवल-2 में रीट-आरटेट के अंकों का 90% व स्नातक के अंकों का 10% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।
– पहले रीट में राजस्थान के जीके को प्राथमिकता नहीं थी। एनसीटीई के सिलेबस के आधार पर ही रीट का सिलेबस तय था। अब रीट में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, कला संस्कृति, इतिहास से जुड़े सवाल होंगे।
– कॉमर्स स्ट्रीम से बीए करने वाले भी रीट दे सकेंगे। इन्हें रीट लेवल-2 में सोशल स्टडीज विषय में शामिल किया जाएगा।

 पात्रता अंकों में 5 से 20 फीसदी तक की छूट
रीट में कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की रियायत मिलेगी। रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।
सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)