बीकानेर । वेटरनरी विश्वविद्यालय के चार सम्बद्ध वेटरनरी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं प्रबन्धकों की बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि सम्बद्ध महाविद्यालय विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पूरक अंग है। सभी महाविद्यालयों को गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु निरन्तर सुधार के प्रयास करने चाहिए। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति विश्वविद्यालय की साख का आधार है। बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यार्थियों के शुल्क, प्रवेश, परीक्षाएं एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन (जयपुर), अरावली वेटरनरी कॉलेज (सीकर), एम.बी. वेटरनरी कॉलेज (डूंगरपुर), एम.जे.एफ. वेटरनरी कॉलेज (चोमू) के अधिष्ठाता एवं प्रबंधक शामिल रहे। समीक्षा बैठक में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं वित्तनियन्त्रक डॉ. प्रताप सिंह पूनियां, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू एवं विशेषाधिकारी प्रो. राजेश कुमार धूडिया भी उपस्थित रहे।