बीकानेर, इंदिरा गांधी नहर में लगातार दूसरे दिन एक गाड़ी गिर गई। खुशक़िस्मती रही कि इस गाड़ी में सवार पांचों जनों की जान बच गई क्योंकि नहर में पानी बहुत कम था। घटना पूगल ब्रांच की RD 66 की है। इससे पहले रविवार को भी एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसके पति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई थी। रविवार सुबह एक केम्पर गाड़ी में 5 लोग जा रहे थे। नहर किनारे बनी कच्ची सड़क से जाते समय गाड़ी नियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। यह नहर का छोटा हिस्सा था, जहां पानी बहुत ही कम था। KHM नहर की RD66 पर हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद गाड़ी को क्रेन की सहायता से बाहर निकालना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य दौलतराम सारण मौके पर पहुंचे। आरडी 66 पर हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पूगल पुलिस भी मौके पर पहुंची। आमतौर पर नहर में पानी रहता है लेकिन अभी बारी नहीं होने के कारण यहां पानी का स्तर कम था। ऐसे में नहर में डूबने जैसी स्थिति नहीं बनी।