जयपुर।
विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के बेरोजगार विधानसभा का घेराव करेंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने आज यह ऐलान किया है। यादव ने कहा कि विधानसभा सत्र की तिथि तय होते ही विधानसभा घेराव की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
इन मांगों को लेकर किया जाएगा विधानसभा घेराव-
प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक फर्जीवाड़े नकलचियों के खिलाफ गैर जमानती कानून लाने और अपराधियों की संपत्ति जप्त करने का प्रावधान करवाने
तथा बाहरी राज्यों को कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
फरवरी में विधानसभा सत्र के दौरान बजट में नई भर्तियां की घोषणा करवाने सहित बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को भी विधानसभा घेराव में शामिल किया जाएगा ।