अजमेर जिले के किशनगढ़ में काली डूंगरी के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि गम्भीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को यज्ञनारायण अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। ट्रेलर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि युवती कोटा की रहने वाली है और जयपुर में रह कर पढ़ाई कर रही थी। कल ही जयपुर से चार दोस्त दो युवक व दो युवतियां, दो मोटरसाइकिल पर निकले थे। कल अजमेर रूके और आज किशनगढ़ से जयपुर जाना था। लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया।दिवांशु सॉफ्टेवयर इंजीनियर है।

गांधी नगर SHO शम्भूसिंह ने बताया कि मकराना चौराहे से रूपनगढ़ की तरफ युवती व युवक बाइक पर जा रहे थे तो इस दौरान बाइक पर सवार युवक व युवती ट्रेलर की चपेट में आ गए और युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस भी पहुंच गई।

दोनों को अस्पताल पहुंचाया और मौके पर लगे जाम के बाद यातायात को सुचारू कराया। युवती का शव मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। घायल युवक का उपचार चल रहा है। युवक का नाम नई दिल्ली निवासी दिवांशु (25) है। मृतका युवती का नाम खेड़ली फाटक, कोटा निवासी गार्गी तिवारी (20) बताया। दोनों यहां घूमने बाइक पर आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।