बीकानेर। महालक्ष्मी स्विमिंग पूल पर संपन्न हुआ जोरदार रोचक मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया आयोजन सचिव दिनेश साध ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के तैराको ने भी भाग लिया और बतायाआज के मुकाबलों में बॉयज ग्रुप प्रथम के 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम गौरव छंगानी द्वितीय तेजस्वी छाजेड़ तृतीय प्रेम जोशी रहे वहीं 100 मीटर फ्रीस्टाइल में क्रमश गौरव तेजस्वी व प्रेम जोशी रहे 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में प्रथम भानु प्रताप सिंह मयंक पुरोहित व केशव बिस्सा प्रथम द्वितीय तृतीय रहे

वहीं बॉयज ग्रुप द्वितीय में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में लोकेश उपाध्याय प्रथम हिमांशु व्यास द्वितीय प्रणव व्यास तृतीय स्थान पर रहे 200 मीटर फ्रीस्टाइल में लोकेश प्रथम हिमांशु व्यास द्वितीय चिराग साध तृतीय स्थान पर 50 मीटर बेस्ट स्टॉक में युवराज आचार्य प्रथम चिराग द्वितीय आदित्य तृतीय स्थान पर रहे बॉयज ग्रुप तृतीय में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में यशवीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मधुर स्वामी राजपाल जाट द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर फ्रीस्टाइल में क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय यशवीर सिंह मधुर स्वामी राजपाल जाट रहे और गर्ल्स ग्रुप प्रथम में 50 मीटर फ्रीस्टाइल मैं भजनीता साध प्रथम यामिनी उपाध्याय द्वितीय ख़ुशी तृतीय 100 मीटर फ्रीस्टाइल में भी क्रमश भजनीता यामिनी व खुशी ने स्थान पाए 400 मीटर फ्रीस्टाइल मैं भी भजनीता यामिनी व खुशी ही रहे

गर्ल्स ग्रुप तृतीय में 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक व 100 मीटर ब्रेस्ट में प्रज्ञा मांडव पूजा अंशु ने प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया इन सभी खिलाडिय़ों को मेडल सेरेमनी साय कालीन सत्र में हुई जिसके मुख्य अतिथि कमल कल्ला युवा व्यवसाई व समाज सेवी थे जिन्होंने खिलाडिय़ों को और ज्यादा मेहनत कर रास्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम की अध्य्क्ष ता शहर कॉंग्रेस के उपाद्यक्ष हीरालाल हर्ष ने की इस अवसर पर तैराकी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 10 साल से बीकानेर के होनहार तैराक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी खेल में अपना श्रेस्ठ प्रदर्शन करते हुए बीकानेर का नाम रोशन किया है अन्त में संघ के सचिव गिरिराज जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तैराकी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री अनिल जोशी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।