बीकानेर। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एचडीएफसी बैंक में एक व्यक्ति के नाम से खाता खुलवाने को लेकर दर्ज मामले में कोटगेट पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाए पेरोकार नजर आ रही है। इसको लेकर अदालत ने आरोपी विजयदत्त गौड़ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी जारी करने के साथ ही 446 सीआरपीसी की कार्यवाही खोली है।

इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर परिवादी अधिवक्ता गगन कुमार सेठिया ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, इसमें बताया कि प्रकरण में विजयदत्त गौड़ की तामील रिपोर्ट में लिखा आ रहा है कि वह बीकानेर से बाहर चला गया है और परिवारजनों को उसका पता ठिकाना मालूम नहीं है, जबकि गौड़ लगातार फेसबुक पर ऑनलाइन रहता है और स्टेटस बदलता रहता है। इतना ही नहीं कामकाज भी कर रहा है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस साठगांठ कर गौड़ को अदालत में पेश नहीं कर रही है।