बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि 21 फरवरी को पुष्करणा सावे से पूर्व 17 फरवरी तक समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए।
जिला कलक्टर गौतम ने गुरूवार प्रात: शहर भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साथ चल रहे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को ये निर्देश दिए। सामूहिक विवाह सावे से पूर्व 17 फरवरी तक शहर की सड़कों के पेंचवर्क तथा जरूरत के मुताबिक निर्माण का कार्य तथा विद्युत के तार जहां भी ढ़ीले है,उन्हें अण्डरग्राउण्ड करवा दें या वर्तमान स्थान पर ही कुछ ऊंचाई पर स्थानांतरित करने जैसे सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। साथ ही जिन स्थानों पर कचरा कलेक्शन पॉइंट है, वहां जरूरत के मुताबिक बड़े कचरापात्र रखे जाएं। गौतम ने गुरूवार सुबह 6:45 से 8:35 तक शहर का भ्रमण किया।
गौतम ने विद्युत वितरण निगम अभियंताओं से दाऊजी मंदिर, मोहता चैक, हर्षों का चैक सहित विभिन्न क्षेत्रों में झूलते तारों को देखकर सख्त निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में तारों की ऐसी व्यवस्था की जाए कि सामूहिक सावे के दौरान अगर किसी तरह की आतिशबाजी हो या कोई बड़ा वाहन इधर से गुजरे तो विद्युत तारों के कारण किसी तरह की दुर्घटना न घटे। उन्होंने कहा कि दाऊजी मंदिर से लेकर तेलीवाड़ा तक तथा इससे आगे अगले 4 दिनों में जितने तार अण्डरग्राउण्ड होकर विद्युत पोल हटाए जा सकते हैं उनको तो उन्हें हटाए जाएं तथा जो पोल शेष रहते हैं,उन सभी को इस तरह से ऊंचा किया जाए कि शहर में ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि 17 फरवरी तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाए।
पुष्करणा सामूहिक सावा से पूर्व शहर की सड़कों के रखरखाव का कार्य और बेहतर तरीके से किया जाए। सुबह भ्रमण के दौरान तेलीवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर हुए खड्डों को देखकर उन्होंने सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य से कहा कि अगले तीन दिनों में शहर के अंदरूनी भाग में जहां भी पेच वर्क होना है,वहां पेचवर्क किया जाए तथा जिन क्षेत्रों में अधिक जरूरत हो वहां सड़क का निर्माण भी किया जाए। सड़क निर्माण के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाए। जब सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो, ऐसे समय में सड़क का निर्माण किया जाए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेंद्र देवड़ा से कहा कि मोहता चैक, हर्षों का चैक, रत्ताणी व्यासों का चैक सहित शहर के अंदरूनी हिस्से का निरीक्षण कर,यह भी देखें कि इन क्षेत्रों में 21 फरवरी तक अस्थायी रूप से इकतरफा यातायात किया जाए, ताकि सामूहिक सावे के दौरान कहीं ऐसी स्थिति ना बने कि यातायात बाधित हो जाए और बारातों के निकलने में परेशानी हो।
व्यर्थ बहते पानी पर जतायी नाराजगी
जिला कलक्टर द्वारा सुबह निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक नल से व्यर्थ बहते हुए पानी बहते हुए देखकर संबंधित अधिकारी को इसे दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं के लिए बनी खेली से और सार्वजनिक नलों से बहते हुए पानी के बारे में अधिकारियों से कहा कि यह सब कब से चल रहा है। आखरी बार सार्वजनिक नल पर नल की टूंटी के कब लगी ? उन्होंने पेयजल के व्यर्थ बहने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अविलम्ब व्यवस्था में सुधार किया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मौके से ही वीडियो कॉल कर वस्तुस्थिति दिखाई तथा कहा कि सम्बंधित क्षेत्र के अभियंताओं तथा अन्य अधिकारियों की यह जिम्मेदारी तय की जाए कि यदि सार्वजनिक जल व्यवस्था में यदि कमी है तो वे अपने विवेक से उनमें सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस रेगिस्तानी जिले में हजारों किलोमीटर दूर से पानी लाया जा रहा है और यहां यह व्यर्थ बह रहा है। इस पर ध्यान दें।
शहर में लगेगी हाई मास्क लाइट
शहर भ्रमण के दौरान लोगों ने सामूहिक सावे के दौरान प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था की मांग पर जिला कलक्टर ने आचार्यों के चैक व बारह गुवाड़ में हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था करवाएं। इस दौरान उन्होंने जसोलाई क्षेत्र में राजकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को भी देखा,जिस पर कब्जा कर तबेला बना रखा था। इस पर उन्होंने कब्जाधारी से इसे सात दिन में हटाने का कहा,अन्यथा संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कलक्टर साहब कौन से है-पुष्करणा सावे के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिला कलक्टर अधिकारियों के साथ घूम रहे थे तो मंदिर से दर्शन कर आई एक महिला ने पूछा कलक्टर साहब कौन से है ? कलक्टर साहब से महिला ने कहा कि उसके घर के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था बहुत ही दयनीय स्थिति में है। पशुओं के कारण गंदगी हो रही है। पशुचारा व कचरा नालियों में डालने के कारण नालियां चैक पड़ी है। महिला ने साफ-सफाई करवाने और ऐसे लोगों को सड़क पर पशु ना बांधने के लिए पाबंद करने की बात कही।
मोहता चैक में यातायात व्यवस्था में हो सुधार-जिला कलक्टर ने मोहता चैक में यातायात दबाव के मद््देनजर टैक्सी स्टेण्ड पर एक निश्चित सीमा में ही टैक्सी खड़ी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान डाले गए चैम्बर का लेबल सड़क से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो चैम्बर सड़क से नीचे हो गए है,उनमें पानी चैक होने की स्थिति में आसानी से उन्हें खोला जा सके,इसके लिए इन्टरलोक टाइल्स लगाई जाए।