दिल्ली। गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के बाद उत्तर प्रदेश में भगवान राम की गगनचुंबी मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग तेज हो गई है।

इस पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में भगवान श्रीराम की 150 मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित करने की घोषणा करते हैं तो मैं उनके विचारों का स्वागत करूंगा। आजम खान ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीवाली पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर लंबी मूर्ति की तुलना में भगवान राम की मूर्ति ऊंची बनाई जानी चाहिए।

खान ने कहा, यह ख्याल उस वक्त क्यों नहीं आया जब सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाई जा रही थी? भगवान राम की मूर्ति का निर्माण कोई क्यों रोकेगा। हम तो चाहते हैं कि उससे ऊंची प्रतिमा रामपुर में बनाएं। रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की प्रतिमा लगाने का ऐलान कर सकते हैं। संतों की ओर से इसके लिए दवाब डाला जा रहा है।