युवकों ने घर में रखी संदूक से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार

बीकानेर। घर के अंदर घुस कर रखी संदुक में से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर 5 नामजद युवक फरार हो गए ऐसा मामला सामने आया है। मामला जिले के नोखा तहसील के मोहनपुरा बास में रहने वाली मीना देवी पत्नी पत्नी कुम्भाराम निवासी हनुमान मंदिर के पीछे मोहनपुरा ने 5 नामजद युवकों पर मामला दर्ज करवाते पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि राममुर्ति पत्नी जगदीश, श्योपतराम पुत्र जगदीश, दीपक पुत्र श्योपतराम,एसटीआई, लखवन्द्रि सिंह, शंकरलाल निवासी गंगानगर मेरे घर में जबरदस्ती घुसे और मेरे से मारपीट कर धक्का देकर मेरे घुस में घुस गये और घर के अंदर संदुक में रखे सोने-चांदी के आभूषण व कुछ नगदी रखी हुई थी वो निकाल ली तथा मेरी पुत्रवधू व बच्चे को अपने साथ ले गये। मैने रोकने की बहुत कोशिश लेकिन वो मारने पर उतारु थे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच रणवीर सिंह उनि को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *