बीकानेर। फागुन माह की शुरूवात होतें ही बीकानेर में होली के रसियों के साथ अलग-अलग मौहल्लों में होने वाली रम्मतों की तैयारी को लेकर हो रहे अभ्यास (रिहर्सल) से बीकानेर में प्रतिदिन होली का वातावरण बन जाता है। इन दिनों आचार्य चौक में आयोजित होने वाली अमरसिंह राठौड़ की रम्मत का अभ्यास चल रहा है। इस रम्मत के उस्ताद मेघराज आचार्य, अमर सिंह का किरदार निभाने के लिए दीनदयाल, सलावत के किरदार में बद्री जोशी, रामसिंह के स्वरूप में सुरेश आचार्य, बादशाह का रोल करने के लिए मेघराज आचार्य, अपनी अदाकारी के साथ अभ्यास में जुटे है। वहीं हलकारा के लिए मुलचंद आचार्य तों फरास की भूमिका में नवनीत व्यास, हाड़ी रानी के लिए अनिल आचार्य, निजाम स्वरूप में आशीष आचार्य वहीं बीबी बनकर अपनी अदाकारी के अभ्यास में विपल व्यास अभ्यास में जुटे है। नगाड़ा बजाने में उस्ताद सत्यनारायण व्यास व श्रीलाल आचार्य भी कम नही है।

इसी तरह मरूनायक चौक में आयोजित होने वाली हेड़ाऊ मेहरी रम्मत का पूर्वाभ्यास मरुनायक स्कूल में चल रहा है। यहां महेश चंद्र पुरोहित हडाऊ की अदा में तो नुर्शा के लिए संजय जोशी, मेरी बन नृत्य (डांस) दिखाने की तैयारी में सौरभ शर्मा, पंकज भादाणी के साथ जोशी बन होली की भाषा का प्रयोग कर अपनी पहचान रखने की तैयारी में शिव रतन जोशी, राजा जोशी व नगाड़ा बजाने में अपनी अटूट पहचान बनाने के लिए अशोक कुमार व राम सेवग रम्मत के उस्ताद अजय कुमार दरासरी अपनी टीम के साथ रम्मत के गीतों की तैयारी में जुटे है। गीत गाने वाली टीम में मेघराज जोशी, तारा चंद जोशी उर्फ दारसा , बलु जोशी, रघु, राजा, मुन्ना भा, दीपचंद आदि रियाज में जुटे है।