श्रीगंगानगर (अनूपगढ़)। कस्बे से पत्नी के साथ ससुराल जाने के लिए रवाना हुए एक युवक की शुक्रवार को रेल से गिरकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दोनों पति पत्नी रेल में सवार हो चुके थे। रेल ने रफ्तार पकड़ी ही थी कि युवक टॉयलेट जाने के लिए उठा। वह टॉयलेट की तरफ बढ़ा ही था कि गेट के पास पहुंचते ही उसका पांव फिसला और युवक रेल से गिर पड़ा हादसे में उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार युवक की पत्नी उसका इंतजार करती रही। देर तक नहीं लौटने पर उसने ट्रेन में तलाशा और वहां भी नहीं मिलने पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तलाशा तो युवक की ट्रेन से गिरकर मौत की जानकारी मिली।
ससुराल के लिए निकला था युवक गोविंद
गांव 87 जीबी का युवक गोविंद पत्नी शारदा के साथ ससुराल जाने के लिए अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा और यहां ट्रेन में सवार हुआ। उसका ससुराल शिवपुरी में है। वह ट्रेन में सवार होने के बाद टॉयलेट जाने के लिए उठा। इसी दौरान ट्रेन के गेट के पास पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया। ट्रेन में सवार उसकी पत्नी देर तक इंतजार करती रही। जब वह नहीं लौटा तो उसने ट्रेन के कंपार्टमेंट में इधर-उधर तलाशा। गोविंद के नहीं मिलने पर उसने श्रीबिजयनगर में ट्रेन रुकने पर परिवार के लोगों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।
पांच घंटे तक पत्नी करती रही इंतजार
गोविंद और शारदा सुबह साढ़े दस बजे ट्रेन में सवार हुए। सुबह करीब ग्यारह बजे गोविंद ट्रेन से गिर गया। इस दौरान ट्रेन रफ्तार से दौड़ती रही और कुछ देर तक गोविंद नहीं लौटा तो पत्नी शारदा को चिंता हुई। उसने इधर-उधर देखा लेकिन गोविंद नहीं दिखा। ट्रेन रामसिंहपुर पहुंची तो शारदा ने गेट तक जाकर देखा लेकिन गोविंद नहीं दिखा। उसका दिल आशंका से भर उठा। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी शारदा के मन में आशंका गहराने लगी। थोड़ी देर में रेल श्रीबिजयनगर पहुंची तो शारदा वहीं उतर गई। उसने गोविंद के गायब होने की सूचना परिवार के लोगों को दी। सुबह ग्यारह बजेसे उसे यही उम्मीद थी कि गोविंद लौट आएगा लेकिन शाम साढ़े चार बजे जब परिजनों ने गोविंद के शव पहचान कर ली तो उन्होंने इसकी सूचना उसकी पत्नी शारदा को दी।
हाथ पर लिखा था गोविंद शारदा
युवक गोविंद के हाथ पर अपने साथ पत्नी शारदा का नाम लिखा था। युवक का फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके हाथ पर गोविंद शारदा लिखा होने से परिजनों ने उसकी पहचान कर ली तथा पत्नी शारदा को गोविंद के 75 जीबी के पास ट्रेन से गिरने की जानकारी दी। गोविंद के परिजनों और ग्राम पंचायत 78 जीबी के सरपंच अवतार सिंह ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव की पहचान की। इसके बाद मृतक के छोटे भाई कानाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।