बीकानेर। शक्ति अभियान के तहत द्वतीय चरण में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा गुड टच-बैड टच विषयक कार्यशाला का सभी ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर, निजी एवं राजकीय विद्यालयों में आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। कार्यशाला का आयोजन महिला अधिकारिता, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन की गई है। संबंधित उपखंड अधिकारी कमेटी के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल अधिकारिता एवं सुपरवाइजर महिला अधिकारिता कमेटी के सदस्य होंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला प्रशिक्षित सदस्यों के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसके लिए ग्राम स्तर पर प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली जाजम बैठक के माध्यम से जागरूकता लाई जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण सेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा।