-प्रतीक्षा सूची वालों की बार-बार तेज हो रही धड़कनें, बार-बार चेक कर रहे पीएनआर
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर।सर्दियों की छुटियां शुरू होने के साथ ही लोग नया साल मनाने के लिए शहर से बाहर घूमने के लिए जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा लोग हिल स्टेशनों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही बाहर से आकर बीकानेर रहने वाले लोग बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां होने के बाद अपने घर का रुख कर रहे हैं। इसी वजह से लम्बी दूरी की ट्रेनों में भी कंफर्म सीट के लिए वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में थर्ड ऐसी के साथ-साथ स्लीपर में भी वेटिंग लिस्ट नजर आ रही है। जिन लोगों की ट्रेनों में सीटों के लिए वेटिंग चल रही है, वह अब अपनी सीट कंफर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ यात्री अब तत्काल कोटे की सीटों को बुक करवाने के इंतजार में हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है, जिसके चलते यात्रियों को कुछ फायदा मिला है। लम्बी दूरी की कई ट्रेनें 31 दिसंबर तक पैक हो गई हैं। इसके अलावा कई लोग बसों से तो कई लोग खुद के वाहनों से सफर कर रहे हैं। वहीं ट्रैवल एजेंसियों के पैकेज भी लगभग फुल ही चल रहे हैं।
इन ट्रेनों में चल रही वेटिंग
बीकानेर से जाने वाली कई ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। बीकानेर से सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में 27 दिसंबर को थर्ड एसी में 41 वेटिंग, 29 दिसंबर को 96 आरएसी तथा 30 दिसंबर को 28 वेटिंग, वहीं बीकानेर से हावड़ा ट्रेन में थर्ड एसी में 28 दिसंबर को 30 व 31 दिसंबर को 40 वेटिंग चल रही है। इसी ट्रेन में स्लीपर में 28 दिसंबर को 80 व 31 दिसंबर को 51 वेटिंग चल रही है। कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी में बीकानेर से 27 दिसंबर को 43 वेटिंग चल रही है। इसी तरह जम्मू तवी में बीकानेर से थर्ड एसी में स्लीपर में 28 दिसंबर को 64, 29 दिसंबर को 45, 30 दिसंबर को 52 व 31 दिसंबर को 35 वेटिंग चल रही है। इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 28 दिसंबर को 18, 29 दिसंबर को 25, 30 दिसंबर को 20 तथा 31 दिसंबर को 51 वेटिंग चल रही है। बाड़मेर-ऋषिकेश गाड़ी में बीकानेर से हरिद्वार के लिए स्लीपर में 27 दिसंबर को 25, 28 दिसंबर को 51, 29 दिसंबर को 52, 30 दिसंबर को 38 व 31 दिसंबर को 29 वेटिंग चल रही है, इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 27 दिसंबर को 17, 28 दिसंबर को 25, 29 दिसंबर को 8, 30 दिसंबर को 17 व 31 दिसंबर को 15 वेटिंग चल रही है।