देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्यों में बचाव दल की सहायता के लिए स्वयंसेवक तैयार रहेंगे। एसडीआरएफ ने ऐसे स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देना शुरू दिया है। ट्रेनिंग कार्यक्रम के दूसरे बैच का प्रशिक्षण वेटरनरी कॉलेज में दिया जा रहा है। प्रशिक्षणकर्ता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आपदा मित्र योजना में 13 जिलों के 4700 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित होने के बाद ये स्थानीय इलाको में होने वाली आपदाओं में बचाव कार्य करेंगे। इनके जुडऩे से एसडीआरएफ को सपोर्ट मिलेगा। शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन आपदा मित्र को नेशनल लेवल की तैयारी करने के लिए चयन किया जाएगा। जिन्हें 12 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है। इसके जरिए आगजनी,भूकंप,बाढ़ या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 300 आपदा मित्र तैयार करने का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 173 जनों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिनका एक ग्रुप भी बनाया जाएगा। जब कभी आपदा में इनकी जरूरत होगी। तब इन्हें आपदा प्रबंधन के काम में लगाया जाएगा। अब उन सभी का एक ग्रुप तैयार कर पूरा डेटाबेस हमारे पास मौजूद है. जब कभी भी विपरीत परिस्थितियां निर्मित होगी. तब इन्हें तत्काल आपदा प्रबंधन के काम में लगाया जा सकेगा।