बीकानेर । सड़कों पर दौडऩे वाली वाहनों के खिलाफ संभाग स्तरीय विशेष चैकिंग अभियान की शुरुआत रविवार से हुई। पांच जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत वाहनों से अनाधिकृत छेड़छाड़, शीशों पर काली फिल्म और बिना नंबरी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि एरिया में वाहनों की जांच करते हुए 14 गाडिय़ों से काली फिल्म हटाकर व 16 वाहनों के आगे व पीछे लगे गार्टर हटवाते हुए चालान किए गए। दो बिना नंबरी वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग आईजी जोस मोहन ने आदेश पर यह अभियान शुरू किया गया है। चैकिंग के दौरान वाहनों से अनाधिकृत छेड़छाड़ करने वाले दुकानदारों/मिस्त्रियों को चिन्हित कर समझाया जाएगा। वहीं इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई की जाएगी।