बीकानेर। राजस्थान में आठवीं बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं। कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम ही पास किया जाता रहा, लेकिन इस बार एग्जाम भी हो रहे हैं। कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स फेल भी हो सकते हैं। राज्यभर में 12.64 लाख स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे हैं। संशोधित टाइम टेबल के कारण स्टूडेंट्स को रविवार के दिन एग्जाम देना पड़ रहा है, इतना ही नहीं अगले रविवार को भी इन स्टूडेंट्स को एग्जाम देना पड़ेगा।

अगला पेपर 27 अप्रेल को

नए टाइम टेबल के अनुसार अगला पेपर अब 27 अप्रैल को अंग्रेजी का होगा। इसके बाद एक मई को हिन्दी, 8 मई को सामजिक विज्ञान, 12 मई को विज्ञान तथा 17 मई को तृतीय भाषा का होगा।