हनुमानगढ़/बीकानेर। झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज करने से एक महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इस पर परिजनों ने उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर महिला के पति ने दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला हनुमानगढ़ जिले के 12 जेआरके का है। जिले की सदर पुलिस ने बताया कि मक्खन राम पुत्र रामस्वरूप निवासी 12 जेआरके ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मेरी पत्नी मंजू देवी की मृत्यु 13 अप्रैल पीबीएम अस्पताल बीकानेर में मृत्यु हो गई। उसने बताया कि 11 अप्रैल को उसकी पत्नी के सिर में दर्द और हल्का बुखार हुआ तो नुरपुरा स्थित क्लिनिक में दर्शन सिंह और लक्ष्मण सिंह डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने इलाज शुरू कर दिया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने मेरी पत्नी को जो इलाज दिया और ड्रिप लगाई तो उसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जब मैं अपनी पत्नी को लेने गया तो वो बेहोश थी।