बीकानेर।राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि चायनीज मांजा के विरोध में लोगो को जागरूक करने के लिए बीकानेर संभागीय नीरज के पवन के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।चायनीज माँझा से लोगों की जान जा रही है।लोगो को जागरूक करने के लिए हर समाज ओर युवा वर्ग को आना पड़ेगा।नीरज के पवन ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से लगातार चायनीज मांझे के खिलाफ अभियान चल रहा है और सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना पड़ेगा।जैसे राजस्थान यूथ क्लब प्रशासन का सहयोग कर रही है वैसे और संस्थाओं को भी आगे आना होगा।यूथ क्लब के सचिव उमेश पुरोहित ने बताया कि क्लब के द्वारा जगह जगह स्टिकर पेम्पलेट ओर पोस्टर का वितरण किया जाएगा।इस कार्यक्रम में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।इसमें सुरेंद्र सिंह शेखावत, व्यवसायी जुगल राठी,कॉंग्रेस नेता शिव लाल गोदारा,डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष धर्म चन्द सांगवा,आई टी सेल के संयोजक जयदीप सिंह जावा, पार्षद आनन्द सिंह सोढा,यूथ कॉंग्रेस के तोला राम सियाग,यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष धनपत चायल,गोरधन लाल मीणा,छात्र नेता रोहित बाना,हरीराम जाखड़,भरत शर्मा,रोहित मान, विक्रम चांगरा,प्रकाश इत्यादि लोगों ने चायनीज मांजा न तो उपयोग लेंगे न किसी को करने देंगे,की शपथ ली।