जयपुर, साइबर पुलिस थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक बदमाश को पकड़ा हैं। आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग कर महंगे प्रोडक्ट खरीदकर डिलीवरी ब्वॉय से मिलीभगत कर पैकिंग खोलकर महंगे प्रोडक्ट निकाल लेता है। उसकी जगह पुराना सामान डालकर ऑर्डर कैंसिल कर देता है। ठगी कर हड़पे हुए सामान को बाजार में बेचकर मोटी रकम वसूल लेता है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी से ठगी की और भी वारदातें सामने आ सकती है।
थानाप्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार मीणा (23) बस्सी,जयपुर का रहने वाला है, और राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमसीए कर रहा है। आरोपी अशोक फ्लिपकार्ट कंपनी पर कीमती सामान ऑर्डर करता था। उसके बाद फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करने वाले अपने दोस्त से सांठ-गांठ कर ऑर्डर के सामान में फेरबदल कर देता था। कीमती सामान की जगह अन्य चीज डालकर वापस पैक कर ऑर्डर कैंसिल कर देता था। उस पार्सल को वापस कम्पनी में भिजवा देता था और वापस पैसे वसूल कर लेता था। वहीं, डिब्बे में से निकाले गए कीमती सामान आईफोन, आईपॉडस, डिजिटल सहित पांच प्रोडक्ट्स को बाजार में अच्छे मुनाफे पर बेच देता है।
डिलीवरी ब्वॉय से मिलीभगत कर निकाल लेता था महंगे प्रोडक्ट, भेज देता था डमी
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने बताया कि बैनाड़ रोड पर रहने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी में जयपुर हब कि इंचार्ज अरूण कुमार भास्कर ने जनवरी 2020 में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि कोई अनजान व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग नाम व पते से कीमती प्रोडक्ट प्रीपेड ऑर्डर करता है। जब डिलीवरी मेन उस पते पर डिलीवरी देने पहुंचता है तो पार्सल में रखे कीमती प्रोडक्ट निकाल लेता है। उसकी जगह पुरानी वस्तुएं डालकर पैक कर देता है। फिर इन सभी पार्सलों को शिपमेंट डिलीवरी मेन को लौटा कर कहता है कि उनको रिजेक्ट कर देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया।