बीकानेर। वर्ष 2018 की नियुक्तियों की प्रतीक्षा सूची जारी कराने की मांग को लेकर यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों में दो की तबियत बुधवार सुबह इतनी बिगड़ गई कि उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। दरअसल, ये बेरोजगार निदेशालय के बाहर ही एक तंबू में रात गुजारते हैं, जहां इन दिनों बर्फ जमने जैसी सर्दी पड़ रही है।
बुधवार सुबह सीकर व श्रीगंगानगर के दो बेरोजगार पीटीआई सर्दी से कांप रहे थे। उन्हें उठाने का प्रयास किया गया लेकिन वो उठ नहीं पा रहे थे। एक तो लगभग बेहोशी की स्थिति में था। ऐसे में आनन फानन में इन्हें ऑटो में पीबीएम अस्पताल लाया गया। तब तक होश तो आ गया लेकिन कंपन नहीं रुक रहा था। चिकित्सकों ने उन्हें एकबारगी भर्ती करके इलाज शुरू किया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

क्या है मामला

राज्य के बेरोजगार शारीरिक शिक्षक इन दिनों निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं क्योंकि शिक्षा विभाग वर्ष 2018 में जारी विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्ति देने के बाद रिक्त रहे पदों पर भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची जारी नहीं कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का कहना है कि उनके स्तर पर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है। सरकार से निर्देश मिलने पर ही प्रतीक्षा सूची जारी होगी।