
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अभी आई दुसरी रिपोर्ट में 16 कोरोना पोजेटिव केस पाए गए हैं। सीएमएचओ बीएल मीणा ने बताया कि अभी आये 16 पोजेटिव में बच्छावतों का मोहल्ला ब्राहमनों की गली, बच्छावतों की गुवाड बडा बाजार, भैरूरतन स्कूल के पीछे, हनुमान हत्था, रामदेवजी मंदिर बडा बाजार, तीन नंबर स्कूल के पीछे बडा बाजार, मूंधडों का चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गहलोत हॉस्पिटल गोपेश्वर बस्ती पोजेटिव सामने आये हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 1223 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 29 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।