विषयवार 918 पदों पर होगी भर्ती

ऑनलाइन फॉर्म भरवा रहा है आरपीएससी

 

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 31 विषयों में सहायक आचार्यों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सरकार और उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर विषयवार 918 व्याख्याताओं की भर्ती कराई जानी है। यह भर्ती सालभर से अटकी हुई थी। कॉलेजों में 918 सहायक आचार्यों (असिसटेंट प्रोफेसर )की भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जारी हैं। अभ्यर्थी 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूजीसी और केंद्र-राज्य सरकार स्तर पर तय नियम अभ्यर्थियों-विद्यार्थियों के नौकरी संबंधित आवेदन में रखे गए हैं।
इन विषयों के लिए मांगे आवेदन
बॉटनी-33, केमिस्ट्री-40, गणित-34, फिजिक्स-35,जूलॉजी-30, एबीएसटी-82,बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-127, ईएएफएम-56, टेक्सटाइल डाइंग-1, जियोलॉजी-8, लॉ-8, ड्राइंग एंड पेंटिंग-10, इकोनॉमिक्स-47, अंग्रेजी-55, भूगोल-48, हिंदी-66, इतिहास-50, सोशोलॉजी-42, म्यूजिक(वोकल)-3, फिलॉसोफी-2, राजनीति विज्ञान-57, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-6, संस्कृत-39, उर्दू-5, होम साइंस(फूड न्यूट्रिशियन)-5, होम साइंस (एज्यूकेशन एक्सटेंशन)-8, होम साइंस (होम मैनेजमेंट )-7, होम साइंस (चाइल्ड डवेलपमेंट)-5, होम साइंस (क्लॉथ टेक्सटाइल)-6, एग्रीकल्चर एनेटॉमोलोजी-1, पंजाबी-2
प्राध्यापक (विद्यालय) प्रतियोगी परीक्षा 14 से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग प्राध्यापक (विद्यालय) (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 की तैयारी में जुटा है। विषयवार 14 से 18 दिसंबर तक अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर परीक्षा कराई जाएगी। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि प्राध्यापक (विद्यालय) (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर होगा। परीक्षा दो पारियों में होगी। इसके प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जल्द अपलोड किए जाएंगे। मालूम हो कि आयोग ने 8 जून से 7 जुलाई तक आवेदन मांगे थे।