जिन्हे भुलाया गया…, जाखड़, सुखाड़िया व भा सरीके नेताओ को भुला गया

बीकानेर। समाज सेवी व अपने जमाने में पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बनाये रखने वाले स्व. श्री ब्रजरतन व्यास (बिरजू भा) की आज 23वी पुण्यतिथि है। बिरजू भा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ में गिने जाते थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसान नेता स्व. डॉ बलराम जाखड़ की कल 5वी पुण्यतिथि वहीँ 2 फरवरी 1982 को आधुनिक राजस्थान के निर्माता व 17 वर्ष तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे स्व. मोहन लाल सुखाड़िया की पुण्यतिथि रही पंरतु बीकानेर कांग्रेस संगठन द्वारा ऐसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओ को भूलना पार्टी के नेतृत्व पर…… ?

कांग्रेस के वरिष्ट नेता बिरजू भा की भूमिका 1980 में कांग्रेस की टिकट पर डॉ बी.डी. कल्ला के चुनाव में अहम् भूमिका रही परन्तु आज डॉ कल्ला के सानिध्य में चल रही गतिविधियों में इन्हे याद न करके डॉ कल्ला पार्टी को किस दिशा में ले जाना चाहते है। हालाँकि ग्रामीण अंचल से उभर कर कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में अपनी विशिष्ट छवि रखने वाले विजय सारस्वत ने सुखाड़िया व जाखड़ को स्मरण किया इन्होने अपने शोशल मिडिया के फेसबुक आईडी से पार्टी के इन दिग्गज नेताओ को याद किया। इसी तरह आज स्व. बिरजू भा के पड़पौत्र योगेश व्यास ने सोशल मिडिया व्हाट्सप्प पर भा का फोटो साँझा कर नमन किया। फोटो साँझा होने साथ ही बीकानेर के पत्रकार श्याम रंगा एडवोकेट मदन गोपाल पुरोहित, एडवोकेट नवल पुरोहित ने भी भा को याद करते नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *