देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। टेक्नोलोजी के बढ़ते दायरे के बीच इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे है जहा साईबर क्राइम भी अपने आप में सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आया है जहा इन दिनों साईबर क्राइम के बढ़े मामलों ने पुलिस सहित आम जनता को भी सकते में डाल दिया है इसी कड़ी में बीकानेर के मेडिकल कॉलेज सभागार में पुलिस विभाग,इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी बीकानेर और रोटरी क्लब मिडटाउन के तत्वाधान में संभाग स्तर का साईबर क्राइम के विषय पर बड़े सेमिनार का आयोजन किया गया रेड क्रॉस के विजय खत्री की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में संभाग के मुखिया संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, रेंज पुलिस आईजी ओमप्रकाश ओर एसपी योगेश यादव सहित पुलिस मेडिकल ओर बैंक से जुड़े बड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया ओर साईबर क्राइम को रोकने ओर आम जनता में इसको लेकर जागरूकता कैसे बढ़े इस पर चर्चा ओर मंथन किया गया इस दौरान संभाग में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया ।इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि एस.पी.मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित हुए सेमिनार में संभाग के चुनिंदा पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, अधिवक्ता एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए जैसे- जैसे हम डिजिटल दुनिया में बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम में बढ़ोतरी होने के कारण इस तरह की सेमिनार आयोजित की गयी है, उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में साइबर हमले और धोखा धडियों हुई है उसके कारण करोडों का नुकसान हुआ है, ऐसे अपराधों में है हैंकिग, साइबर स्टॉकिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सॉफ्टवेयर पायरेसी, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, वायरस ट्रांसमिशन आदि गतिविधियां देखी जा रही है।
खत्री ने कहा कि सेमिनार में विषय विशेषज्ञ आमजन को साइबर क्राइम से निजात पाने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है सेमिनार में जिले की साइबर क्राइम रिस्पांस टीम, आईटी एक्सपर्ट संबंधित विषय पर जानकारियां सेमिनार के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है
इस सेनिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर पुलिस ने कई नवाचार किए है साईबर रेस्पांड टीम ओर साईबर पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है ऐसे में बढ़े अपराधों को क़ाबू कर पा रहे है आम जनता को भी इस अभियान में जुडऩा चाहिए ऐसे में रेड क्रॉस ओर रोटरी क्लब ने इस सेमिनार का आयोजन किया है ताकी जनता तक साईबर क्राइम की जानकारी पहुँच सके । वही बीकानेर के एसपी योगेश यादव ने कहा की जनता में जागरूकता से ही साईबर क्राइम को रोका जा सकता है एक बार क्राइम होने के बाद उसे पकडऩा बड़ी चुनौती होती है अपराधी देश ही नही विदेश में भी हो सकता है ऐसे में आम जन अगर जागरूक होगा अपने डाटा , ओटीपी ओर पर्सनल डिटेल को लेकर किसी से शेयर ना करे ।