युवक को चाकू से गोदा, कॉल कर स्कूटी सवार ने ऑफिस के बाहर बुलाया, हमलावर से बचने के लिए युवक मॉल में भागा

जयपुर, में रविवार दोपहर एक युवक को चाकू से गोद दिया। लहूलुहान हालत में रोड पर गिरने पर स्कूटी सवार हमलावर मौके से फरार हो गया। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के हमलावर की तलाश कर रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। SHO वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि कालवाड़ रोड निवासी विजय सिंह पर जानलेवा हमला हुआ। वह विद्याधर नगर के क्रॉस मॉल में स्थित ट्रेवल्स कंपनी के ऑफिस में काम करता है। दोपहर करीब 2:30 बजे उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने उसे ऑफिस के बाहर मिलने बुलाया। ऑफिस के नीचे रोड पर आने पर स्कूटी सवार युवक आया। महज कुछ मिनट इधर-उधर देखने के बाद जेब से चाकू निकाला। विजय सिंह के पेट में ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया।

बचने के लिए मॉल में भागा
लहूलुहान हालत में होने के बाद भी हमलावर से बचने के लिए विजय सिंह ने संघर्ष किया। विजय सिंह खून से लथपथ हालत में भागते हुए मॉल में जा घुसा। पीछे-पीछे हमलावर भी आया, लेकिन लोगों को इकट्‌ठा होते देखकर स्कूटी लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि चाकू से गोदने वाला हमलावर घायल युवक का परिचित है। घायल की हालत नाजुक है। होश आने पर हमलावर के बारे में पता चलेगा। हमलावर की तलाश के लिए CCTV फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *