बीकानेर, सड़कों पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाने का अभियान जारी है। रविवार को नगर निगम दल ने शहर में तीन स्थानों पर कार्रवाई कर चौकियां, सीढि़यां, छप्पर, ठेले-गाड़े आदि के रुप में हो रखे अतिक्रमणों को हटाया। निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के नेतृत्व में चली कार्रवाई का पवनपुरी में हल्का विरोध भी हुआ। कार्रवाई के दौरान रतन बिहारी पार्क परिसर के पास से चार ठेले गाड़े भी जब्त किए गए। आयुक्त के अनुसार पवनपुरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर सड़क पर ब्लॉक, चौकियां लगाकर किए गए अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इसके बाद सादुल सिंह सर्कल से फड़ बाजार चौराहा तक जेसीबी चली। यहां डेढ दर्जन से अधिक स्थानों पर चौकियां, सीढि़यां, छप्पर आदि सड़क मार्ग व फुटपाथ पर से हटाए गए। कार्रवाई के दौरान गणगौर पार्क के आगे मिट्टी के बर्तन, दुकानों के आगे रख रखे सामान, विज्ञापन बोर्ड सहित कई प्रकार के अस्थायी प्रवृत्ति के अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित रही। कार्रवाई के दौरान निगम कर्मचारी और होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

ठेले गाड़े हटवाए

निगम दल ने कार्रवाई के दौरान रतन बिहारी पार्क के पास सड़क पर खड़े रहने वाले ठेले गाड़ों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान चार ठेले जब्त किए गए। वहीं पाटे व अन्य सामान जब्त किया गया। निगम की ओर से पूर्व में यहां खड़े रहने वाले ठेले गाडा संचालकों को ठेले गाडे के आदेश दिए थे। ठेले गाडों को जेसीबी की मदद से उठाकर डम्पर में रखा गया व भंडार भेजे गए।