बीकानेर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में ग्राहक बनकर ज्वैलर्स को चूना लगाने वाला शातिर चोर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में श्रीगंगानगर निवासी सुरेश चावला को श्रीगंगानगर से दबोचा है। सुरेश ने तेलीवाड़ा स्थित डांवर ज्वैलर्स में चोरी की थी। 22 मार्च की रात करीब नौ बजे आरोपी ग्राहक बनकर डांवर ज्वैलर्स पहुंचा। जहां उसने दुकान मालिक आशाराम सोनी को सोने की अंगूठियां दिखाने को कहा। आरोपी ने अंगूठियां देखते देखते आशाराम को बातों में लगा लिया। इसी दौरान एक अंगूठी पहन ली। वहीं दूसरी अन्य अंगूठी पसंद कर दर-मोलाई की। पसंद की अंगूठी के एक हजार रूपए दिए तथा शेष राशि एटीएम से लाने का बोलकर चला गया। लेकिन वह वापिस नहीं लौटा। बाद में जब सामान मिलान किया गया तो एक अंगूठी कम निकली। सीसीटीवी फ ुटेज देखे गए तो पता चला उसने एक अंगूठी चुरा ली है। वहीं मालिक को गुमराह करने के लिए अन्य अंगूठी पसंद की, उसके एक हजार दिए और पसंद की गई अंगूठी दुकान में ही छोड़कर चला गया।
आशाराम ने सीसीटीवी वीडियो व उसके फुटेज कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करवाए व मुकदमा दर्ज करवा दिया। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी को घटना के तीन दिन के भीतर ही श्रीगंगानगर से दबोच लिया गया। आरोपी बीकानेर एमपी कॉलोनी निवासी अपनी बहन के यहां आया हुआ था। वह कोई काम धंधा नहीं करता है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और भी वारदातें खुल सकती है। वहीं इस मामले में चुराई गई अंगूठी भी जल्द बरामद कर ली जाएगी।