बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पांच जनों पर तंग-परेशान करने, झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। गंगाशहर थाने में बाप-बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार नोखा रोड सम्पत पैलेस के सामने रहने वाले मनोज कुमार वर्मा के बेटे मोहित ने घटना की सूचना दी। उसके मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उसके पिता उठे और घूमने का कह कर चले गए। सुबह आठ बजे घर के ऊपर किराए पर रहने वाले प्रकाश गिरी उठकर आए, तब सीढिय़ों वाला गेट बंद था। दरवाजा बजाने पर उसकी मम्मी ने खोला। प्रकाश गिरी घर से बाहर निकले तो बरामदे में उसके पिता फंदे से लटके हुए थे। उनके शोर मचाने पर हम बाहर गए। पुलिस को सूचना दी। मृतक के बेटे मोहित की रिपोर्ट पर गंगाशहर थाने में मोहनलाल माली, उसके बेटे हैप्पी, चुन्नीलाल, धीरज सेन, अनिल सेन के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि मोहन, उसके बेटे हैप्पी व चुन्नीलाल उनकी मौत का जिम्मेदार है।

परिवादी ने बताया कि उसके पिता के खिलाफ रिश्तेदारी में एक महिला ने चुन्नीलाल, अनिल सेन, धीरज सेन के कहने पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया। इस मामले में उसके पिता को हवालात में रहना पड़ा। इसके बाद आरोपी उसे परेशान करने लगे। आरोपी उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे तथा पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे, जिससे वह तनाव में थे। परिवादी ने बताया कि मोहनलाल उसके पिता के मित्र थे। मोहनलाल ने उन्हें जुआ-सट्टा खेलने और शराब पीने की आदत लगा दी। मोहनलाल बुकी है, उसके काम में उसका बेटा हैप्पी सहयोग करता है। परिजनों ने मोहनलाल का साथ छोडऩे का कहा तब पिताजी ने बताया कि मोहनलाल के पास जुआ-सट्टा खेलने के सबूत हैं। मोहनलाल इन सबूतों के आधार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है।