बीकानेर, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पट्टे जारी करने के लिए नगर निगम अब फोन कर लोगों को प्रेरित कर रहा है। निगम घर-घर सर्वे के आधार पर तैयार सूची के अनुसार जिनके पास पट्टे नहीं है व पट्टे के बदले पट्टा बनवाना चाहते है, उनको फोन कर न केवल पट्टों के लिए आवेदन करने बल्कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों आदि की भी जानकारी फोन के माध्यम से दे रहा है।

ताकि शिविर से पहले तैयार हो पत्रावलियां

निगम आयुक्त के अनुसार निगम कार्मिक वार्डो में घर-घर सर्वे कर पट्टों के लिए आवेदन उपलब्ध करवा रहे है व शिविर संबंधी जानकारी भी दे रहे है। सर्वे सूची में दर्ज नाम के अनुसार संबंधितों को फोन कर आवेदन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर दिनांक से पहले पट्टा आवेदन पत्रावलि तैयार हो इसके लिए आवेदकों को संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज, आवश्यक शुल्क आदि की जानकारी भी दी जा रही है।

पट्टे बनने की प्रक्रिया धीमी

अभियान के दौरान नगर निगम की ओर से जारी किए जा रहे पट्टों की गति बहुत धीमी है। सैकड़ों पत्रावलियां लंबित पड़ी है। लोग महीनों से निगम के चक्कर निकाल रहे है। दर्जनों फाइलें क्षेत्राधिकार में उलझी हुई है। कई फाइलों पर नियमों की अस्पष्टता के कारण निर्णय नहीं हो पा रहा है।

मिलेगा लाभ

घर-घर सर्वे के साथ-साथ फोन के माध्यम से आवेदकों का उचित मार्गदर्शन भी शुरु किया गया है। ताकि आवेदक संबंधित श्रेणी में आवेदन के साथ पट्टा संबंधित पत्रावलि के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज आदि की तैयारी कर सके। इससे पट्टा बनवाने की प्रक्रिया में सरलता रहेगी व पत्रावलियां जल्दी आगे बढ़ेगी व अधिकाधिक लोगों को पट्टे जारी किए जा सकेंगे।