बीकानेर. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। 21 मार्च से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तेल के दाम बढऩे के कारण आम आदमी की जेब पर भी आर्थिक भार बढ़ रहा है। बुधवार को भी बीकानेर में डीजल के दामों में 82 पैसे तो पेट्रोल के दामों में 88 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 17 दिनों की बात करें तो इनमें से दो दिन को छोड़ दें तो रोजाना तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। 21 मार्च को जहां डीजल की कीमत 93.23 रुपए प्रति लीटर थी वहीं 6 अप्रेल को 103.28 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह पेट्रोल के दाम 21 मार्च को 109.87 रुपए प्रति लीटर थी जो 6 अप्रेल को 120. 63 रुपए प्रति लीटर हो हो गई। 21 मार्च से लेकर अब तक डीजल के दामों में 10.05 रुपए प्रति लीटर तथा पेट्रोल के दामों में 10.76 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

दिनांक डीजल पेट्रोल
21 मार्च 93.23 109.87
22 मार्च 94.07 110.74
23 मार्च 94.89 111.62
24 मार्च 94.89 111.62
25 मार्च 95.71 112.50
26 मार्च 96.33 113.16
27 मार्च 96.89 113.71
28 मार्च 97.25 114.04
29 मार्च 97.97 114.92
30 मार्च 98.79 115.80
31 मार्च 99.60 116.67
1 अप्रेल 99.60 116.67
2 अप्रेल 100.42 117.55
3 अप्रेल 101.24 118.43
4 अप्रेल 101.65 118.87
5 अप्रेल 102.46 119.75
6 अप्रेल 103.28 120.63