बीकानेर। आज़ादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 165 वी पुण्यतिथि से पूर्व शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मुलाकात कर बीकानेर में अमर शहीद मंगल पांडे के नाम से सर्किल घोषित करते हुए उनकी प्रतिमा स्थापित करवाने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल से कामिनी भोजक मैया ने संभागीय आयुक्त से वार्ता करते हुए जब मंगल पांडे सर्किल और स्मारक की बात कहते हुए कहा कि आज के नोजवानोको वीरो के इतिहास की गाथा किताबो के अलावा ऐसे प्रत्यक्ष मिले तो वे आकर्षित होते है इस पर संभागीय आयुक्त ने हर्षित होते हुए कहा कि वास्तव में बहुत अच्छा विषय है और आश्वस्त रहिये जल्द ही इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा और आप लोगो के पास चिन्हित स्थान हो तो भी बता दीजिए ताकि जल्द ही इस पर कार्यवाही हो सके।

प्रतिनिधि मंडल के आर के शर्मा ने संभागीय आयुक्त से कहा कि वैसे तो अभी बहुत से सर्किल खाली पड़े है फिर भी आपको जल्द ही सूची भी उपलब्ध करवा देंगे। जिला कलेक्टर से वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर ने भी आश्वश्त किया कि इस मांग पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा. मुंधाड़ा भोजक पंचायत समिति के अध्यक्ष दुर्गादत्त भोजक, भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सत्यदेव शर्मा, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण पुजारी समिति से पुरषोतम सेवक, शाकद्वीपीय ब्राह्मण युवा संगठन से नितिन वत्सस, शाकद्वीपीय वेलफेयर सोसायटी से अश्वनी सावलेरा शामिल थे