चूरू, जन्म लेने के बाद ही नवजात बच्ची को कांटों में फेंक दिया। 12 घंटे तक बच्ची को चींटियां काटती रही और वह खून से लथपथ दर्द से कहराती रही। रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बच्ची को कांटों के बीच से निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। मामला चूरू जिले के सरदारशहर का शनिवार सुबह का है। जहां पूनुसर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश जाट व राजूसिंह ने बताया कि वे सुबह साढ़े 7 बजे के करीब खेत पर जा रहे थे। इस दौरान उनको बच्ची के रोने की आवाज आई तो चौंक गए। उन्होंने कांटों की झाडिय़ों में देखा तो बच्ची तड़प रही थी। उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। बच्ची को चींटियां ने जगह-जगह से काट लिया। शरीर में घाव हो गए और खून निकल रहा था। उन्होंने बताया कि बच्ची को झाडिय़ों से बाहर निकालकर उसको दूध पिलाया और सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का जन्म 12 घंटे के अंदर ही हुआ है। कई जगह कांटे से घाव हो गए है। बच्ची बिल्कुल कोल्ड हो रही थी। बच्ची का वजन 2 किलो 100 ग्राम है। बच्ची की हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल इलाज शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।