Rajasthan police constable exam begins from today, security tightens in state | India News | Zee News

जोधपुर,

राजस्थान में जोधपुर संभाग के निकटतम जिला पाली में सीआइडी इंटेलिजेंस ब्रांच में छापा मारकर बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप को बरामद किया है। पाली जिले के जाडन गांव के देवासियों की ढाणी में एक अधेड़ के पास से डेढ़ लाख से अधिक की राशि के नकली नोट बरामद किए गए हैं, जो कि दो हजार के है। इससे एक दिन पहले रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के पिपलिया कला गांव में भी बाजार वालों की मदद से एक ही परिवार के तीन लोगों को नकली नोट चलाते हुए पकड़ा गया था, जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए सभी लोगों से सीआईडी इंटेलिजेंस और पाली जिला पुलिस पूछताछ कर रही है।

पाली शहर के निकट जाडन गांव के देवासियों की ढाणी में रहने वाले एक व्यक्ति के पास बहुतायत में नकली नोटों के होने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद मुखबिर की इत्तला पर दबिश दी गई जहां सीआईडी इंटेलिजेंस को दो दो हजार के शक्ल में 76 नकली नोट बरामद हुए। जिसके बाद स्थानीय शिवपुरा थाना पुलिस को भी इत्तला की गई। पुलिस ने आरोपित के घर से एक लाख बावन हजार की जाली करंसी बरामद की है। जिसके बाद देवासियों की ढाणी में रहने वाले भैराराम पुत्र नेनाराम उम्र 50 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अधेड़ ने यह राशि अपने भांजे से लेना बताया है। जिसको लेकर पाली जिला की शिवपुरा थाना पुलिस और सीआईडी इंटेलिजेंस टीम पड़ताल कर रही है।

इससे पहले पाली पुलिस ने रायपुर मारवाड़ क्षेत्र के पिपलिया कला गांव में कार्रवाई करते हुए नकली नोट बाजार में चलाने के मामले में दो महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग बाजार में खरीदारी के बहाने नकली नोटों को चलाने की फिराक में थे लेकिन मौके पर व्यापारियों को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद उन्होंने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया। स्थिति को भाप यह तीनों मां पुत्र पुत्री अपनी कार से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन थोड़ी दूर जाने पर ही इन्हें स्थानीय व्यापारियों द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले किया गया इनके पास से भी चार हजार आठ सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं।