देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। विरासत संवर्द्धन संस्थान के तत्वावधान में विरासत संगीत समारोह का आयोजन 11 व 12 फरवरी को टी एम ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। पत्रकारों को दो दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए संस्थान अध्यक्ष टोडरमल लालानी ने बताया कि समारोम में पाली से समागत मैना राव, नोहर से रुखसाना मिरासी एवं आगरा से ओस संत्संगी जैसे प्रतिष्ठित गायकों के साथ ही अन्य चयनित कलाकारों की सुमधुर प्रस्तुतियां होगी। 11 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले आयोजन में राजस्थानी लोक संगीत एवं 12 फरवरी को हिन्दी फिल्मों के स्वर्णिम युग के गीतों का रसास्वादन संगीत प्रेमी ले सकेंगे। साथ ही संस्थान में संगीत सीख रहे कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुतियां देने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ही केन्द्रीय संगीत कला अकादमी, दिल्ली के सौजन्य एवं सहयोग व सुर संगम. जयपुर की सहभागिता में बीकानेर में विशिष्ट संगीत व कलाओं से सम्बन्धित दस दिवसीय आयोजन प्रस्तावित है। इसके अलावा घूमर और नृत्य प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया जाना सम्भावित है। पत्रकार वार्ता में सहमंत्री सम्पतलाल दूगड़,कोषाध्यक्ष जतनलाल दूगड़,मुरारी शर्मा, भैरव प्रसाद कत्थक भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने विरासत के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि विरासत कला प्रेमी व उद्योगपति टीएम लालाणी की परिकल्पना है। संगीत व कला को पोषित करने के लिए लालाणी लंबे समय से अपना धन, समय व श्रम देते आ रहे हैं। बीकानेर में संगीत व कला की विरासत को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से लालाणी ने टीएम ऑडिटोरियम ही बना दिया। संस्थान ने संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।
Related Posts
बिना टिकट यात्रा की रोकथाम में रेलवे को मिली कामयाबी
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा समय समय पर ट्रेनों में अधिकृत टिकट…
कल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 3 घंटे रहेगी बिजली कटौती
बीकानेर। दीपावली पूर्व विद्युत रख रखाव के लिए 26 अक्टूबर को प्रात: 07 से 10…
बीकानेर में यहां होती है माँ दुर्गा की अनूठी पूजा, देखिए
बीकानेर। पूरे देशभर में नवरात्रा को लेकर की धूम मची हुई है। मन्दिर , मोहहले…
