देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर।शहर के अति व्यस्तम मार्ग केईएम रोड पर एक तरफा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने तथा सुगम यातायात के चलते प्रशासन की ओर से एक बार फिर सीमा से बाहर आये दुकानदारों से समझाईश कर सामान को अंदर रखने की हिदायत दी। इतना नहीं कुछ दुकानदारों के सामान को जब्त भी किया। निगम दस्ते की ओर से की गई इस कार्यवाही का कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज करवाया। उनका कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई केवल छोटे दुकानदारों को झेलनी पड़ती है, जो बड़े दुकानदार है उनकी दुकाने भी सीमा से बाहर आई हुई, लेकिन उनका सामान अंदर नहीं करवाया जा रहा। दरअसल, सीमा से बाहर आये दुकानदारों की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। जिसे देखते हुए पहले भी इस प्रकार के प्रयास हुए, लेकिन कुछ समय बाद हालात वैसे के वैसे ही हो जाते है। संभागीय आयुक्त ने केईएम रोड को नो व्हीकल जोन घोषित किया था, जिसकी पालना कुछ समय के लिए हुई थी, परंतु अब जगह-जगह व्हीकल खड़े नजर आ रहे है। जब प्रशासन की ओर से दबाव या फिर शिकायत मिलती है तो निगम व यातायात प्रशासन द्वारा अचानक पहुंचकर कार्रवाई की जाती है।