बीकानेर। शहर में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है पूरे शहर का अपने चपेट में ले रहा है। जहां सोमवार को 28 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो मंगलवार को चार अलग अलग रिपोर्ट में अब तक 74 पॉजिटिव मरीज सामने आए अब आंकड़ा बढ़कर 1516 हो गया है। वहीं 1242 व 320 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिसके चलते आज सुबह से 28 नये पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार पहली लिस्ट में आएं 18 पॉजिटिव में सर्वोधिक कुचीलपुरा इलाके के है। मिली रिपोर्ट में कुचीलपुरा निवासी 46 वर्षीय पुरूष,34 वर्षीय महिला,5 वर्षीय बालक,34 वर्षीय महिला,13 वर्षीय बालक,45 वर्षीय महिला,22 वर्षीय युवक,तिलक नगर से 53 वर्षीय महिला,शीतला गेट से 18 वर्षीय व 17 वर्षीय युवक,पुरानी गिन्नाणी से 58 वर्षीय महिला,30 वर्षीय महिला तथा 4 साल का बालक,कोरिया मोहल्ला से 2 वर्षीय बच्चा,लालीबाई पार्क के पास से 30 वर्षीय पुरूष,चोपड़ा बाडी से 28 वर्षीय पुरूष,पाबूबारी से 17 वर्षीय युवक,नत्थूसर गेट से 30 वर्षीय पुरूष शामिल है।
34 पॉजिटिव मरीज आएं इन इलाकों से
शहर में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। मंगलवार को आई तीन अलग अलग रिपोर्ट में कुल 51 मरीज रिपोर्ट हुए सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि नये संक्रमित में सर्वोधिक लालाणी व्यासों का चौक 5 पॉजिटिव आएं है। उसके बाद 4 पारीक चौक से,रामदेव पार्क से 3,फड़बाजार से 3, अंत्योदय नगर से 2,बेसिक कॉलेज के पास से 3,एमडीवी के 2,पवनपुरी,लेघाबाड़ी, धोबीधोरा, बिस्सों का चौक,कमला कॉलोनी,चौखूंटी,खारा,रामदेव पार्क, रामगेट पाबूबारी,कोटगेट के पास,गोपीनाथ भवन,रामपुरिया कॉलेज के पीछे से एक एक पॉजिटिव केस शामिल है। अभी आई 15 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट में खारा, रामपुरा गली नंबर 9, सर्वोदय बस्ती, करनीनगर, विवेक नगर, मुक्ता प्रसाद, रामपुरा गली नंबर 2, , तेलियो की मस्जिद, ताजियों की चौकी, पवनपुरी, बंगला कॉलोनी आदि क्षेत्र से हैं।