बीकानेर/जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर खेल एवं युवा मामलात विभाग की समीक्षा बैठक राखी गई। बैठक में मुख्यमत्री गहलोत ने प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किये जाने पर जोर दिया है। गहलोत ने इसकी सफलता के लिए 4 मूल मंत्र भी बताये जिनमे खेल प्रशिक्षको की सेवा लेने के लिए सेवा नियम बनाने के निर्देश दिए। वहीं खेलो को लेकर की गयी बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत देते हुवे कहा कि शहरों और गावों के स्तर तक खेल सुविधाओं के विकास के बारे में प्रस्ताव तैयार करे व युवाओ को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए वर्चुअल माध्यम से मोटिवेशन प्रोग्राम आयोजित करे। बैठक में खेल मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद रहे।