देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। यूके जैसे देशों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में 70 प्रतिशत तेज गति देखी जा रही है। इससे वहां रह रहे भारतीय मूल के लोग वापस भारत लौट रहें है। 23 और 24 दिसम्बर को यूके से करीब 811 यात्री राजस्थान लौटे, इसको देखते हुए राजस्थान चिकित्सा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही निर्देश दिया है कि इन यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जाए और नेगेटिव आने के बावजूद भी इन लोगों को 7 दिन तक क़वारेंटिंन रखा जाए। इस दौरान यात्रियों का फिर से कोरोना टेस्ट भी कराया जाए। अभी यूके से राजस्थान के अलग अलग जिलों में आये यात्रियों में सबसे ज्यादा यात्री 333 जयपुर पहुंचे है वही अजमेर 70, अलवर 48, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 7, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 12, बीकानेर 13, बूंदी 6,चुरू 22, दौसा-धौलपुर 4-4, गंगानगर 38 , हनुमानगढ़ 1 ,जैसलमेंर 2, जालौर 1, झालावाड़ 4, झुंझुनूं 24, जोधपुर 73, कोटा 38, नागौर 9, राजसमंद- सिरोही 2-2, सीकर 9, टोंक 5, और उदयपुर में 43 यात्री पहुंचे है। वही 35 ऐसे भी यात्री है जिनका एड्रेस अब तक उपलब्ध नही हो पाया है।