सुबह से चल रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। करीब 6 बजे से लगातार टिप-टिप हो रही बारिश ने गर्मी से राहत मिल गई है।
बताया जा रहा है कि नोखा, श्रीडूंगरगढ़ में बारिश व कोलायत में रात को जबरदस्त बारिश हुई है। कोलायत में कल शाम को मूसलाधार बारिश हुई जिससे सड़कों पर काफी पानी भर आया। छुटï्टी का दिन रविवार होने से लोग चाट-कचौड़ी का लुत्फ उठाते नजर आए।
सुबह से बरस रही रिमझिम बारिश ने सनडे को फनडे बना दिया है। सावन में बरस रही इस रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इस मौसम का मजा उठाने लोग चाट-पकौड़ी की दुकानों पर पहुंच गए हैं।
हालांकि शनिवार को भी दिनभर मौसम अच्छा रहा और अब आज सुबह से ही धीमी बारिश ने माहौल को आनन्दमय कर दिया है।