जयपुर।  नागौर जिले में अब तक 93 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 82 लोग बासनी गांव के हैं।  इतने लोग एक ही गांव के मिलने से हरकत में आये प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। कर्फ्यू लगाने के साथ ही आसपास के गांवों में घर-घर सर्वे शुरू किया गया है। मेडिकल की अतिरिक्त टीम जयपुर से भेजी गई है। कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए कोबसा 8800 मशीन खरीदने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है। ये मशीन जयपुर के अतिरिक्त कोटा,जोधपुर,नागौर व टोंक में जांच के लिए लगाई जाएगी।

राजस्थान में शुक्रवार सुबह 36 नए पॉजिटिव केस मिले है। इनमें 18 कोटा,13 जयपुर, झालवाड़ में 4 व भरतपुर में 1 । राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2000 हुई है।  राजस्थान के नागौर जिले में 85 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 82 रोगी एक ही बासनी गांव के है। प्रशासन ने गांव को सील किया है। गांव में चिकित्सकों व पुलिसकर्मियों की टीम तैनात है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 23,077 और मरने वालों की संख्या 718 हो गई है। अब तक 4,748 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश के अलावा पूरी दुनिया में भी कोरोना तबाही मचा रहा है।  राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश के 33 में से 26 जिलों में कोरोना ने दस्तक दी है।