एसकेआरएयूः एकेडमिक काउंसिल की 57 वीं बैठक आयोजित

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की 57वीं बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुई। इस दौरान नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, नई दिल्ली (नास) के उपाध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह ऑनलाइन माध्यम से और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कर्नल डॉ. ए. के. गहलोत सहित विद्या परिषद के सदस्य विश्वविद्यालय के मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। बैठक में गत वर्ष 26 अगस्त को आयोजित विद्या परिषद की 56वीं बैठक के एजेंडा तथा कार्यवृत्त, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा तथा वित्त नियंत्रक द्वारा जारी विभिन्न आदेशों की पुष्टि की गई।

        कुलपति प्रो. आर.पी.सिंह ने बताया कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णयों चर्चा हुई जैसे कि ब्रॉड सबजेक्ट मैटर एरिया द्वारा संस्तुत स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के संशोधित पाठ्यक्रम को लागू करना, कृषि महाविद्यालय बीकानेर के बागवानी विभाग में एमएससी बागवानी, सब्जी विज्ञान और पीएचडी बागवानी पाठ्यक्रम सब्जी विज्ञान संबंधी प्रस्ताव स्कैन परीक्षा फॉर्म और नामांकन फॉर्म अपलोड करना, डिग्री, स्नातक शैक्षणिक सत्र 2019-20 और सीमित पीजी और पीएचडी (जिनका परिणाम 01.01.20 से 30.10.2021 के बीच घोषित) उम्मीदवारों की सूची आदि को जैसे विषयों पर विचार हुआ।

            इस दौरान कुलपति महोदय ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों के कारण लगातार चौथी बार एकेडमिक काउंसिल की बैठक वर्चुअल मोड पर आयोजित की गई है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलसचिव श्री कपूर शंकर मान, , अधिष्ठाता डॉ.आई.पी.सिंह, अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल, निदेशक डॉ. मधु शर्मा और अन्य डीन डायरेक्टर्स वर्चुअली मौजूद रहे। बैठक का संचालन इंजी. विपिन लढ्ढा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *