बीकानेर। जिले में कृषि के साथ पशुपालन को भी बढ़ावा मिले, इसके मद्देनजर किसानों को भेड़ और बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को कृषि विभाग से संबंधित बैठकों की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन एक-दूसरे के पूरक हैं। किसानों की आय बढ़े, इसके लिए पशुपालन जरूरी है। इसके मद्देनजर जिले में भेड़ एवं बकरी पालन को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा जिले में इससे संबंधित मंडी स्थापित की जाएगी। इसकी कार्ययोजना बनाने के लिए उन्होंने नाबार्ड और सीएसडबल्यूआरआई के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने कृषि विभाग द्वारा फर्टिलाइजर और बायो एजेंट वितरण की पारदर्शी व्यवस्था की जाए। कोई भी पात्र किस…