बीकानेर। इ.गा.न.प. कर्मचारी महासंघ बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर से मिला। प्रतिनिधि मंडल में गुरदीप सिंह, महेन्द्र कुमार शर्मा, प्रमोद सिंह शेखावत, रेणु नायर, कृष्णा कंवर, विमला भाटी, बृजपाल सिंह, कानसिंह चौहान, प्रमोद दीवान, कुलदीप राठी, सांवर सिंह, किशोर लाल, शिवशंकर ओझा, सुशील कुमार सेवग, जगदीश पुरी आदि शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग जयपुर द्वारा कार्यप्रभारी कर्मचारियों को देय एसीपी के संबंध में जारी सरकारी आदेशों में संयोजक संयुक्त संघर्ष समिति बीकानेर द्वारा उनमें कांट-छांट, हेराफेरी कर विभाग को गुमराह कर आदेश प्रसारित करवा दिये गये। जल संसाधन विभाग द्वारा बाद में संयोजक के खिलाफ सरकारी दस्तावेजों में कांट-छांट/हेराफेरी करने पर विधिक कार्यवाही करने के आदेश प्रसारित किये गये तथा बार-बार स्मरण पत्र जारी किये जा रहे है लेकिन इंगानप विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे विभाग में श्रमिकों-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संघ ने दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध सरकारी दस्तावेजों में कांट-छांट-हेराफेरी करने वालों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही करने की मांग की गई है। संघ के प्रवक्ता प्रमोद सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस संबंध में संघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अतिशीघ्र मुख्यमंत्री, नहर मंत्री व जल संसाधन मंत्री विभाग मंत्री से मिलकर वस्तुस्थिति वे अवगत कराने जयपुर प्रस्थान करेगा।