बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण कर कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा कार्यालय व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए। गौतम ने बंदी वार्ड, चिकित्सालय वार्ड, सुरक्षा गार्ड, उद्योगशाला, पुस्तकालय, भोजनशाला, महामुख्य प्रहरी कार्यालय का निरीक्षण किया। पुस्तकालय निरीक्षण के दौरान कारागृह अधीक्षक  परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि इन्दिरा गांधी विश्वविधालय के नवीन सत्र में 130 बंदियों द्वारा विभिन्न पाठयक्रमों में आवेदन किया है । यहां 192 अखबार प्रतिदिन मंगवाये जा रहे हैं। कैदियो के डाटा एंट्री का कार्य ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर पर किया जा रहा है। उन्हांेने उद्योगशाला एवं कैदियों की शिक्षा के संबंध मे की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए इसे अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। जिला कलक्टर ने जेल की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, जैमर को चालू करवाने के निर्देश दिये। उद्योगशाला के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां पर पावरलूम कपड़ा, दरी सिलाई, कालीन निर्माण का कार्य बंदियांे द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बंदियों की परिवेदनाएं भी सुनी।