बीकानेर। प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव स्थित राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रर्थाना सभा के दौरान भारतीय सैनिकों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे वहां से बवाल मच गया। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के कुणी गांव में स्थि राउमावि में कार्यरत प्रधानाचार्य मोहम्मइ इकराम अजमेरी ने प्रार्थाना सभा में सैनिक के विरुद्व आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे छात्र व जनमानस आक्रोशित हो गया जिससे साम्प्रदायिक दंगा घटित होने के नौबत आ गई। इस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने प्रधानाचार्य को नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम को तुरंत प्रभाव से निलबित कर दिया। निलबंन के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय निदेशक माध्यमि शिक्षा रहेगा।