अप्रैल में आएगी REET वन की कट ऑफ

प्रदेशभर के पहली से पांचवीं तक के स्कूल्स में नए टीचर्स की नियुक्ति अप्रैल के दूसरे और मई के पहले सप्ताह के बीच हो सकती है। फिलहाल सभी जिलों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम चल रहा है। इसके बाद विभाग कट ऑफ जारी करेगा। इसके आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। कटऑफ राज्य स्तर पर होगी। उससे अधिक अंक वाले केंडिडेट्स को प्रदेश के अलग अलग जिलों में नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग इन दिनों नियुक्ति के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। राज्य में 15500 टीचर्स की नियुक्ति REET लेवल वन के आधार पर होनी है। अब तक जारी कटऑफ के आधार पर केंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन हो रहे हैं। इस आधार पर सभी को नियुक्ति नहीं मिलेगी।बल्कि एक और कटऑफ पांच अप्रैल के बाद कभी भी जारी हो सकती है। इस कट ऑफ में आने वाले केंडिडेट्स को नियुक्ति मिलनी तय है। दरअसल, पहले विभाग ने तय पदों से दो गुना ज्यादा डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करवाए थे। अब इस वैरिफिकेशन में सभी केंडिडेट्स नहीं आ रहे। अलबत्ता कुछ ऐसे केंडिडेट्स भी नहीं आ रहे हैं, जिन्होंने तय कटऑफ से ज्यादा अंक लिए हैं। इसी कारण विभाग ने दोगुना केंडिडेट्स बुलाए थे। वैरिफिकेशन का काम इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा।

25-26 मार्च तक विभाग के पास वैरिफिकेशन के बाद की लिस्ट आएगी। सभी जिलों से आने वाली लिस्ट को एक करके नए सिरे से कटऑफ जारी की जाएगी। इस काम में पांच से छह दिन लग सकते हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग अधिकतम पांच अप्रैल तक कट ऑफ जारी कर देगा। aसंभवत: 30-31 मार्च तक विभाग एक मेरिट तैयार कर लेगा कि इसी आधार पर कटऑफ जारी की जाएगी। इस कटऑफ के बाद सभी जिलों को चयनित केंडिडेट्स की लिस्ट भेजी जाएगी। जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति व पदस्थापन का काम करेंगे। ये भी तय है कि पहला पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *