बीकानेर। रीट 2021 परीक्षा के आरोपों में घिरे राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा के प्रदेश पदाधिकारी बन्ने सिंह का बुधवार को बीकानेर में जबर्दस्त विरोध किया गया। सिंह यहां डूंगर कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सम्मेलन ओर सेमिनार  कार्यक्रम में पहुंचे थे,जहां एबीवीपी के महाविद्यालय इकाई के मंत्री मोहित की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं, पुलिस ने विद्यार्थियों को भद्दी गालियां तक निकाली गई। दरअसल, रुक्टा का सम्मेलन यहां आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बन्ने सिंह के आने की सूचना के बाद से एबीवीपी कार्यकर्ता गुस्से में थे। बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता विरोध करने पहुंच गए। वो कॉलेज के मुख्य परिसर में जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया।जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने पर पुलिस ने यहां हल्का लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्टूडेंट्स को भद्दी गालियां भी दी। कॉलेज जैसे परिसर में इस तरह के गाली गलौच से स्टूडेंट्स में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ताओं को गाड़ी में डालते समय उन पर लाठियां भांजी गई। जब कार्यकर्ता स्वत: ही गाड़ी में जा रहे थे, इसके बाद भी उन पर लाठियां चलाई गई। बन्ने सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।
नई रुक्टा का विवाद
दरअसल, कॉलेज लेक्चरर के संगठन रुक्टा के भी दो फाड़ हो चुके हैं। हाल ही में बने नए रुक्टा की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत ये आयोजन रखा था। इसमें संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को भी शामिल होना था। कार्यक्रम होने के बाद ही ये विवाद हुआ।