जयपुर। सरकार ने मंगलवार को लोगों को दोहरा झटका दिया। एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) को 50 रुपए महंगा कर दिया। तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। दूसरी तरफ कंपनियों ने व्यावासायिक सिलेंडर की कीमत में 8 रुपए की कटौती की है, जिससे अब व्यावासायिक सिलेंडर 2018.50 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि इस कटौती का कोई बड़ा असर नहीं देखने को मिलेगा।
दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी होने से अब नई कीमतें लागू हो गई हैं। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए हो गई है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है।