लूणकरणसर। कोरोना महामारी के बचाव में जहां केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है वही प्रधानमंत्री द्वारा प्रशासन को 20 अप्रैल तक लॉक डाउन में और ज्यादा सख्ती बरतने के लिए भी प्रशासन से कहा गया है।

बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले की सभी सीमाएं सील करने के आदेश गुरुवार को जारी कर दिए और जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है। ताकि इस महामारी से बचा जा सके लेकिन लूणकरणसर प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते मुख्य बाजार में दिनों-दिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। और सोशल डिस्टेंस की भी पालना आमजन व व्यापारियों द्वारा नहीं की जा रही,यह वाक्य लूणकरणसर मैन बाजार,अनाज मंडी,एसबीआई बैंक,ग्रामीण बैंक, पुराना बाजार आदि जगहों पर देखने को मिला जहां लोगों का खूब जमावड़ा रहा और लॉक डाउन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। यही वाक्य अनाज मंडी में देखा गया जहां व्यापारियों द्वारा रोटेशन से दुकानें खोलने व लॉक डाउन के नियमों की पालना में किसानों की उपज खरीद करने का निर्णय मंडी समिति व व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया था, लेकिन वहां भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई। अगर ऐसे ही आए दिन कस्बे में भीड़ बढ़ती रही तो कैसे आमजन इस महामारी से जीत हासिल कर पाएगा। और पुलिस प्रशासन की अपील व गश्त के बावजूद भी आमजन व फल सब्जी,राशन आदि विक्रेताओं में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। आखिर कब तक लोक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती रहेगी व आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ चलता रहेगा।